
नगरा। नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 6 के भंडारी में 33 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पेवर्स ब्लाक सड़क निर्माण के लिये भूमि पूजन चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर ने किया। इसके पूर्व विधि-विधान पूर्वक पूजन किया गया। तत्पश्चात प्रतिनिधि ने निर्माण के लिये ईंट रखी। तीन सौ मीटर लंबी सड़क के लिये भूमि पूजन के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। कहा कि जितनी जल्द हो सके सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण करा लिया जाय। कहा कि इस मार्ग के बन जाने से आम नागरिकों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। नगर पंचायत में जो भी कार्य पहले से स्वीकृत हो चुके है उन्हें अति शीघ्र ही पूरा किया जायेगा। शिलान्यास व भूमि पूजन के बाद युद्ध स्तर पर कार्य शुरु कराया जायेगा। निर्माण कार्य में मानक व गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। ईओ प्रमोद गुप्त ने विकास कार्यों का खांका खींचा तथा मानक व गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य पर बल दिया। इस मौंके पर ईओ प्रमोद कुमार गुप्ता, रविश कुमार, प्रदीप कुमार जायसवाल, राम करण सिंह, सुशील कुमार, रामनरेश सिंह, रामदरश यादव, केपी यादव, सभासद मुंशी यादव, गिरीश गोंड आदि मौजूद रहे।

