
रोशन जायसवाल
बलिया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरूवार को बलिया जनपद में थे। वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद सीधे कलेक्ट्रेट सभागार में पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता किये। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी से नहीं जीतेंगे बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार। पत्रकारों का दूसरा सवाल यह था कि हम मऊ के विधायक अब्बास अंसारी क्या एनडीए के हिस्सा बनेंगे। उन्होंने साफ शब्दों में इंकार कर दिया। ज्ञानवापी वाले मामले में उन्होंने कहा कि कोर्ट में यह मामला है जो भी फैसला आएगा वह जनहित में होगा। इस अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री दानिश आजाद अंसारी, विधायक केतकी सिंह, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, छट्टू राम, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू आदि मौजूद रहे।

इनसेट
जनता से रूबरू हुए डिप्टी सीएम
कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों से बैठक के बाद वह सीधे बाहर निकले और जनता के बीच पहुंचे। जनता के हाथों से उन्होंने उनका प्रार्थना पत्र लिया और जनता को आश्वासन दिया। काफी देर समय तक वह जनता से मिलते रहे। इस बीच कड़ी सुरक्षा में पुलिस के जवान और अधिकारी लगे हुए थे।

इनसेट
हेलीपैड स्थल पर पहुंचे नेता
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हेलीकाप्टर से पुलिस के परेड ग्राउंड में पहुंचे थे। यहां उनसे मिलने के बाद भाजपा नेताओं की भीड़ लगी रही। पुलिस के जवानों ने डिप्टी सीएम को गार्ड आफ आनर की सलामी दी। वहीं भाजपा नेताओं ने बुके देकर स्वागत किया।

इनसेट
पुलिस लाइन से भाजपा कार्यालय तक रहा पुलिस का पहरा

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। पुलिस लाइन हेलीपैड स्थल से लेकर भाजपा कार्यालय जीराबस्ती तक पुलिस का पहरा रहा। जैसे ही उनका काफिला पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड से भाजपा कार्यालय की तरफ बढ़ा वैसे ही टीडी कालेज चौराहे पर करीब दस मिनट तक आवागमन ठप कर दिया गया। इससे कुछ देर तक जाम की स्थिति रही।

इनसेट
डिप्टी सीएम के साथ आये थे परिवहन मंत्री
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हेलीकाप्टर से परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आये थे। जिले में चर्चा का विषय यह बना रहा कि डिप्टी सीएम के साथ परिवहन मंत्री हेलीकाप्टर से बलिया आये थे। फिर उसके बाद हेलीकाप्टर से ही वे लखनऊ के लिये प्रस्थान कर गये।


उपमुख्यमंत्री ने लगाई अधिकारियों को फटकार, अधिकारी सुने पदाधिकारियों की बात
बलिया। पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक किया। जिसमें अधिकारीयों को फटकार लगाते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष से ले जिलाध्यक्ष तक का होना चाहिए सम्मान। कई अधिकारीयों द्वारा कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनने पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए कई अधिकारियों की क्लास भी लगाई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक की समस्याओं पर अधिकारी तुरंत सुनवाई करे इतना ही नहीं उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी तरह की समस्या के संदर्भ में कोई भी शिकायत लखनऊ तक नहीं आनी चाहिए । संगठन का हर कार्यकर्ता या पदाधिकारी राष्ट्र हित और समाज के गरीब, मजबूर और पीड़ित के लिए समर्पित है इसलिए उनकी समस्याओं की अनदेखी करना संबंधित अधिकारी के लिए ठीक नही होगा ।कहा जिला की समस्या जिला से ही खत्म होनी चाहिए।