
बलिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर में दवा प्रतिनिधि नितेश पांडेय 28 वर्ष निवासी मेहरवा सिवान, बिहार ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे में फंदे पर लटके शव को नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गयी। जानकारी के अनुसार नितेश पांडेय चंद्रशेखर नगर में अकेले ही किराए पर रहते थे। वह एक दवा कंपनी में प्रतिनिधि (एमआर) का कार्य करते थे। सुबह साथी एमआर ने ड्यूटी के लिए कई फोन करने के बाद भी नहीं उठाया तो कमरे पर पहुंच गए। कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारी व पुलिस को दी। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने कमरे का फाटक तोड़ा, अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए। फंदे पर नितेश का शव लटका था। चन्द्रशेखर नगर चौकी प्रभारी पीएन मिश्रा ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी है, उनके पहुंचने पर पोस्टमार्टम होगा। पुलिस मोबाइल, लैपटॉप व अन्य जरूरी सामान कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। इसकी जानकारी होते ही मौके पर लोेगों की भीड़ जुट गयी।

