
बैरिया (बलिया)। तहसील मोड़ बैरिया पर बुद्धवार की सुबह 06ः30 बजे के लगभग ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक धनंजय यादव 18 वर्ष पुत्र आशानंद यादव निवासी दलनछपरा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सड़क के किनारे बाइक के बगल में गंभीर रूप से घायल पड़े युवक को देखकर मौजूद लोगों ने पुलिस चौकी बैरिया पर इसकी सूचना दी। बैरिया चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक जयप्रकाश अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाए। जहां चिकित्सकों ने जांच में युवक को मृत घोषित कर दिया। काफी देर तक पुलिस शव के पहचान के प्रयास में लगी रही। काफी देर बाद युवक के परिजन बैरिया पुलिस चौकी पर बाइक व बलिया मोर्चरी में पहुंचकर मृत युवक की पहचान धनंजय यादव 18 वर्ष पुत्र आशानंद यादव निवासी दलन छपरा थाना दोकटी के रूप में की है। चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि युवक के शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। उधर घटना के बाद दलन छपरा में कोहराम मच गया है।