
बेरुआरबारी। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनौली के नहर पर बाइक और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर हो जाने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। प्राप्त सूचना के अनुसार अखिलेश मिश्र निवासी बभनौली उम्र 45 वर्ष अपनी बाइक से मीटर रीडर संबंधी कार्य करने हेतु जा रहे थे तभी पश्चिम दिशा से आ रही बोलेरो और उनकी बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई इसमें बाइक सवार अखिलेश मिश्रा घायल हो गए। बताया जा रहा है कि अखिलेश मिश्र बिजली विभाग में मीटर रीडर का कार्य करते है। स्थानीय लोगों ने निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल व्यक्ति को बलिया रेफर कर दिया गया।

