
बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के शोभा छपरा में घर में हुए पूजा और हवन का विभूति व फूल विसर्जित करने गए 11 वर्षीय बालक का पैर फिसलने से तालाब मंे गिरकर डूबने से मौत हो गयी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना बैरिया थाना क्षेत्र के शोभा छपरा गांव की है। जहां बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे मयंक सिंह 11 वर्ष पुत्र स्व0 समीर सिंह घर में हुए पूजा व हवन का विभूति व फूल आदि विसर्जित करने के लिए गांव के निकट तालाब पर गया था। जहां विसर्जन करते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। किनारे खड़ा उसका चचेरा भाई चिल्ला-चिल्ला कर लोगों को एकत्र किया। जब तक लोग मयंक को पानी से बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की परिजनों के आग्रह पर शव के पंचनामा के बाद उसे दाह संस्कार के लिए परिवार को सुपुर्द कर दिया। गौरतलब है कि उक्त बालक के जन्म के कुछ दिन बाद उसके पिता का देहांत हो गया था। वह अपने माता-पिता का इकलौता संतान था।