
बलिया। दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रजौली सहतवार के राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शिक्षाविद केशव सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जयप्रकाश सिंह ने छात्र-छात्राओं को एनएसएस के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें निस्वार्थ भाव से सेवा करना सिखाता है। हमें समाज एवं अन्य लोगों के प्रति विचारशील होना चाहिए, अपने कर्तव्यों के लिए सजग रहना चाहिए।


मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी शिविरार्थी अनुशासित तरीके से गांव में जाकर एनएसएस के कार्ययोजना के अनुसार कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व में निखार आएगा। जब तक युवा वर्ग निःस्वार्थ भाव से समाज में समाजसेवा के लिए नहीं आयेगा तब तक सामाजिक चेतना जागृत नही होगा। पर्यावरण सुरक्षा, जाति-पाति के भेद को दूर करना, वृक्षारोपण, अन्धविश्वास के खिलाफ आवाज उठाना, शिक्षा का प्रसार, साफ सफाई आदि एनएसएस का मूल लक्ष्य है। इस अवसर पर समीक्षा श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, यशवंत ठाकुर, कुश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। संचालन अवधेश त्रिपाठी और आभार संदीप गुप्ता ने व्यक्त किया।
