Ballia : भृगु क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया लोकआस्था का महापर्व छठ

रोशन जायसवाल
बलिया।
लोकआस्था का महापर्व छठ पूजन को लेकर भृगु क्षेत्र में बड़े ही धूम धाम से मनया गया। रामलीला मैदान, भृगु मंदिर, चन्द्रशेखर नगर, बिचला घाट, महावीर घाट, लाटघाट, टाउनहाल मैदान, कदमतर, रामपुर उदय भान कलेक्टेट कालोनी द्वारिकापुरी कालोनी, आवास विकास कालोनी व श्रीरामपुर गंगा घाट पर छठ पूजन मनया गया।
छठ पूजन की देखें लाइव तस्वीरें

Leave a Comment