
बेरूआरबारी (बलिया)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर पर सोशल वेलफेयर एंड अप्लिफ्टमेंट ग्रुप के दिल्ली के संस्थापक अवधेश अग्रवाल के सौजन्य से उमेश गुप्ता मेंबर (पुणे, महाराष्ट्र) द्वारा विद्यालय को स्मार्ट टीवी प्रदान किया गया ताकि नई सूचना टेक्नोलाजी के क्षेत्र में बच्चे अभी से अपनी समझ विकसित कर सकेगे। इस मौके पर प्रधानाध्यापक अजीत कुमार सिंह ने बताया की स्मार्ट टीवी हो जाने से शिक्षण कार्य अत्यंत सुगम हो गया है, आज के दौर में बेसिक शिक्षा में सबसे ज्यादा ऑनलाइन कंटेंट आ रहे है हमारे यहां शिक्षक की संख्या भी कम है। अतः विद्यालय के लिए यह स्मार्ट टीवी वरदान है, इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षिका रेखा शुक्ला, गौरव कुमार सिंह, मुन्नी देवी सहित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे, विद्यालय परिवार को और दान दाताओं को बधाई देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी बेरूआरबारी वीरेंद्र कुमार ने कहा की इस प्रयास से बच्चो को देख सुन कर समझने की क्षमता का विकास होगा। ग्राम प्रधान आत्मा यादव, हरबंश शुक्ला, उमेश सिंह, सत्य कुमार सिंह, संजय सिंह, धीरेंद्र यादव, शैलेंद्र यादव, शैलेश सिंह, मनोज कुमार, राकेश सिंह सहित प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री संजय दुबे आदि मौजूद रहे।

