
बलिया। प्रोफेसर कॉलोनी स्थित जी लर्न द्वारा संचालित किड्जी स्कूल के बच्चों ने भी फाइलेरिया जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया और रैली के माध्यम से सभी को बताया कि 10 फरवरी से सभी के घरों तक फाइलेरिया की दवा पहुंचेगी तो आप सभी दवा का सेवन जरूर से जरूर करें और जिनको फाइलेरिया की बीमारी है वो अपने नजदीकी हॉस्पिटल से संपर्क करे या फाइलेरिया विभाग से सम्पर्क करें। इस रैली में बच्चों का स्लोगन रहा कि हम भी दवा खाएंगे और आप सभी भी दवा खाएं और फाइलेरिया को दूर भगाएं। इस अवसर पर विद्यालय की को ऑर्डिनेटर सपना पाठक, कॉउंसलर रागिनी राय, प्रीति सिंह, आरती यादव, अंशु सिंह, लाली यादव ,संजना यादव, सरोजिनी गुप्ता,शशि तिवारी और विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

