
देवरिया। सियाचिन ग्लेशियर में बुधवार की भोर में भारतीय सेना के टेंट में आग लगने से भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गयी। जबकि इसमें तीन जवान गंभीर रूप से झुलस गये। मृतक की पहचान लार थाना क्षेत्र के बरडीहा दलपत निवासी रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह पुत्र अखिलेश प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि सालटोरो रीजन में गोला-बारूद बंकर में शार्ट सर्किट होने से यह हादसा हुआ है। इस हादसे में कई अन्य संह घायल जवानों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पर मृतक जवान के पैतृक गांव बरडीहा दलपत में शोक की लहर दौड़ गई है। कैप्टन की पत्नी भी सेना के किसी पद पर बतायी जा रही है। वहीं इस घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने मृतक जवान कैप्टन अंशुमान सिंह के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। सीएम योगी ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नाम शहीद के नाम पर करने की घोषणा की है।