
गोरखपुर। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जिले को करीब 153 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान सीएम योगी ने अपनी सरकार के उपलब्धियों को गिनाया। वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन में आयोजित दीपोत्सव समारोह में सीएम ने जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के गांवों से संबंधित 91 करोड़ रुपये की 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 62 करोड़ रुपये की लागत वाली 20 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कहा कि गोरखपुर में रोजगार और विकास दोनों साथ-साथ हैं। करीब सौ साल तक उपेक्षा का दंश झेलने को अभिशप्त रहे वनटांगिया गांव में 2017 से ही मुख्यमंत्री योगी द्वारा दीपोत्सव मनाया जाता है।