Ballia : सरकार के प्रयास से सोनाडीह-बिल्थरारोड मार्ग का निर्माण शुरू

ग्रामीणों ने कहा, अधूरे कार्यों को जल्द करें पूरा तो बनेगी बात
बलिया।
सामने लोकसभा चुनाव है और सलेमपुर के विभिन्न विधानसभाओं में सड़कों की हालत दयनीय है। बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के बांसडीहरोड, सहतवार मार्ग, रेवती के खानपुर डुमरिया मार्ग व बिल्थरारोड बाजार से सोनाडीह मार्ग की हालत दयनीय है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि यदि सांसद जी के पास अभी बहुत समय है, इस समय में दयनीय सड़कों की हालत बेहतर कर दें नही ंतो आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता को जवाब देना पड़ेगा। दूसरी चर्चा यह भी है कि सांसद निधि से कोई प्रमुख कार्य सांसद जी का नहीं दिखायी दे रहा है। हालांकि सांसद रविंद्र कुशवाहा का यह दावा है कि क्षेत्र में बहुत विकास कार्य किये गये है। लेकिन जनता उनके दावे को खारिज करती नजर आ रही है। बांसडीह और बिल्थरारोड में सांसद रविंद्र कुशवाहा से जनता यह सवाल कर रही है कि सांसद बताये कि उन्होंने अपने सांसद निधि से कौन-कौन से कार्य कराये है। चर्चा यह भी है कि सांसद प्रतिनिधि भी जनता से रूबरू नहीं हो पाते है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यदि समस्या देखना है तो सांसद महोदय को बाइक से गांव में भ्रमण करना चाहिए तब हकीकत पता चलेगी कि गांव की तस्वीर क्या है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अब जनता जनप्रतिनिधियों से सवाल करती नजर आ रही है कि क्षेत्र में कौन-कौन से विकास कार्य हुए है।

इनसेट
चार बार पिता तो दो बार पुत्र का रहा कब्जा
सलेमपुर लोकसभा राजनीतिक गलियारों में इसलिये चर्चा में रहता है कि 57 साल बाद सलेमपुर में कमल खिला। जबकि इसके पहले छह बार कांग्रेस, दो बार जनता दल, दो बार सपा, दो बार बसपा, दो बार अन्य राजनीतिक दलों को यहां मौका मिला। 2014 में पहली बार कमल खिला। उसके बाद 2019 में भी भाजपा को पुनः मौका मिला और दा बार भाजपा यहां से चुनाव जीती। कांग्रेस, सपा, बसपा, जनता दल के सांसदों ने क्षेत्र में जो काम किया वह काम क्या रहा यह तो क्षेत्र की जनता बताएगी लेकिन वर्तमान समय में सांसद रविंद्र कुशवाहा के पिता हरिकेवल प्रसाद तीन बार सलेमपुर के सांसद रहे। यानि की एक ही घर में 25 वर्षों तक संसदीय सीट पर कब्जा रहा। अब देखना यह होगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कौन अगला सांसद होगा।

इनसेट
क्षेत्र की जनता ने सांसद को दी बधाई
सोनाडीह से बिल्थरारोड मार्ग पर काम तेजी से चल रहा है। जो अगले माह तक बनकर तैयार हो जाएगा। नये आधुनिक तरीके से सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इसको लेकर क्षेत्र की जनता ने सांसद रविंद्र कुशवाहा को बधाई दी है।

जानें ये रहे लोकसभा सलेमपुर के सांसद
1957 में विश्वनाथ राय, कांग्रेस
1962 में विश्वनाथ राय, कांग्रेस
1967 में विश्वनाथ राय, कांग्रेस
1971 तारकेश्वर पांडेय, कांग्रेस
1977 में रामनरेश कुशवाहा, बीएलडी
1980 में रामनगीना मिश्र, कांग्रेस
1984 में रामनगीना मिश्र, कांग्रेस
1989 मे हरिकेवल, जनता दल
1991 में हरिकेवल, जनता दल
1996 में हरिवंश सहाय, सपा
1998 में हरिकेवल प्रसाद, एसएपी
1999 में बब्बन राजभर, बसपा
2004 में हरिकेवल प्रसाद, सपा
2009 में रमाशंकर राजभर, बसपा
2014 में रविंद्र कुशवाहा, भाजपा
2019 में रविंद्र कुशवाहा, भाजपा

Leave a Comment