
बलिया। रसड़ा सीमापार क्षेत्र थाना बरेसर जुगनु मुबारकपुर जिला गाजीपुर गांव में रविवार की अहले सुबह 3 बजे भोर में सनकी पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गर्दन काट दी। इससे पत्नी गंभीर रूप् से घायल हो गयी। महिला को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर पुलिस मौेक पर पहुंच गयी और आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गयी। जानकारी के अनुसार पत्नी सुशीला देवी (35 वर्ष) व पति विजयराम निवासी जुगनु मुबारकपुर के बीच शराब पीने को लेकर अक्सर विवाद होता था। इसी विवाद को लेकर पति ने रविवार की भोर में लगभग 3 बजे सो रही पत्नी सुशीला पर चाकू से गर्दन पर प्रहार कर लहुलूहान कर दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। महिला को अस्पताल भेजा गया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया।