
भंडारा में लाखों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
रोशन जायसवाल,
बलिया। मलमास में सहतवार स्थित श्री चैनराम बाबा के समाधि स्थल पर तीन साल बाद एक बार फिर श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया था। इसका समापन मंगलवार को विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ। भंडारा में लाखों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर पंचायत सहतवार अंतर्गत श्री चैनराम बाबा के समाधि मंदिर परिसर सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा।

चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू, समाजसेवी अजय सिंह, सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के नेता योगेश्वर सिंह, जदयू के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश कुमामर सिंह सहित अनेकों दानवीरों ने श्री विष्णु महायज्ञ को सफल बनाया। विशाल भंडारे में अजय सिंह एवं योगेश्वर सिंह ने सबको प्रसाद वितरण किया और आयोजन समिति को बधाई दी।

मंदिर परिसर में जहां एक तरफ एक साथ कई लोग विभिन्न प्रकार की सब्जियों को काटने में लगे रहे, वहीं दूसरी तरफ सब्जी एवं पूड़ी को तैयार करने के लिए कई जगह चूल्हा बनाया गया था। सैकड़ों लोग प्रसाद तैयार करने में लगे हुुए थे। पूर्व चेयरमैन स्व. बद्री सिंह चौराहा से लेकर सहतवार थाना तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस तैनात रही।

वहीं, भारी संख्या में वालंटियर भी मोर्चा संभाले हुए थे। श्री चैनराम बाबा मंदिर की भी श्रद्धालु परिक्रमा करते रहे। दर्शन-पूजन के लिए भी अपार भीड़ लगी रही।