
सिकंदरपुर (बलिया)। दिवाली में मुफ्त गैस सिलेंडर देने की सरकार की घोषणा के बाद उज्ज्वला योजना की महिला लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराने के लिए गैस एजेंसियों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। ई-केवाईसी के लिए प्रतिदिन लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है। सरकार ने दिवाली के मौके पर उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन रखने वाली महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। इसी क्रम में ई-केवाईसी की जा रही है गैस एजेंसियों के कर्मचारियों ने बताया कि पहले उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी किया जायेगा फिर उनके खाते में गैस सिलेंडर का पैसा आ जाएगा एजेंसी में कैश जमा करने पर ही गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके लिए उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन पर सूचना दे दी गयी है ई-केवाईसी के लिए सभी गैस एजेंसियों पर भारी भीड़ उमड़ रही है।
नकद सिलेंडर खरीदने के बाद खाते में रकम भेज दी जाएगी
जिला पूर्ति अधिकारी बलिया के मुताबिक सरकार की ओर से दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का शासनादेश जारी किया गया है हालांकि सिलेंडर नकद में खरीदना होगा और बदले में राशि उनके खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।
प्रधानमंत्री उज्जवला उपभोक्ताओं को दिवाली पर मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर
योगी सरकार की कैबिनेट ने फैसला लिया गया है कि इस योजना के लाभार्थियों को दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी के मुताबिक जिले में सिलेंडर खरीदते समय भुगतान करना होगा, लेकिन सरकार की ओर से की गयी घोषणा के मुताबिक राशि बाद में उनके खाते में ट्रांसफर की जायेगी। सबसे पहले राशि ऐसे खाताधारकों को दी जाएगी जो पहले से ही आधार से जुड़े हुए हैं और जिनके बैंक खाते बिना आधार भुगतान के संचालित हैं, उन्हें पहले से ही इसे लिंक करना होगा। हालांकि जिनका आधार खाता लिंक नहीं है वे संबंधित एजेंसी या बैंक में जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं ताकि निकट भविष्य में उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।