
बलिया। नगर पालिया अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता का रोड शो जबरदस्त रहा। लक्ष्मण के रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। रामलीला मैदान से निकला सपा का जुलूस पूरे शहर में भ्रमण करने के बाद शाम को समाप्त हुआ। श्री गुप्ता के रोड शो में विधायक संग्राम यादव, पूर्व विधायक मंजू सिंह, पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह, राजीव राय, जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, रामजी गुप्ता, राजेश गोंड, बिकेश सिंह, परवेज रोशन, शशिकांत चतुर्वेदी सहित तमाम पार्टी के नेता मौजूद रहे। सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता के रोड शो में व्यापारी भी शामिल हुए।


जहां एक तरफ यादव व मुस्लिम भाईयों ने ताकत झोंकी वहीं वैश्य समाज ने बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी की। लक्ष्मण गुप्ता का जुलूस रामलीला मैदान, सिनेमा रोड, लोहा पट्टी, चमन सिंह बाग रोड, गुदरी बाजार, चौक, कासिम बाजार, रेलवे स्टेशन, मालगोदाम रोड, एलआईसी रोड, आर्यसमाज रोड, विशुनीपुर, चित्तू पाण्डेय व अन्य क्षेत्रों में भ्रमण किया।



