
रोशन जायसवाल,
बलिया। भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय यादव के स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर संजय यादव पहले सिधागर घाट पहुंचे, वहां पर सिकंदरपुर चेयरमैन संजय जायसवाल के समर्थकों ने पहला स्वागत किया। उसके बाद संजय यादव का काफिला रसड़ा के चंद्रशेखर आजाद चौराहा पहुंचा यहां पर सहतवार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा के प्रत्याशी रहे अजय सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत

किया। उसके बाद चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, उपेंद्र तिवारी ने भी माल्यार्पण किया। उसके बाद उनका काफिला रसड़ा के प्यारेलाल चौराहा


पहुंचा यहां पर भी सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उसके बाद अपने विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर में संजय यादव का काफिला पहुंचा जहां कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। उसके बाद बहेरी, खेजुरी, खड़सरा होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचेगे जहां उनका फूल मालाओं से जबरदस्त स्वागत होगा।

भीड़ को देखकर गद्गद हुए संजय यादव ने कहा कि आपका आशीर्वाद और स्नेह मैं कभी भी नहीं भूल सकता। सुबह से ही मेरे स्वागत में आये और इस गर्मी और धूप में मेरा इंतजार किया इसका मैं आभारी हूं। आपकी समस्या

हमारी समस्या है, उसका निदान कैसे होगा इस पर मैं गंभीरता से सोचूंगा और समाधान भी करूंगा। उप्र और भारत सरकार की कल्याणकारी जो भी योजनाएं है वह पूरी पारदर्शिता के साथ पात्रों तक पहुंचेगा। कहा कि उप्र में

माफिया राज पूरी तरह से खत्म हो चुका है। सरकार समाज के हर तबके के बारे में सोच रही है। गरीबों तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही है। शौचालय, राशन, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, आवास आदि योजनाएं लोगों तक पहुंच रही

है। मैं आपसे वादा करता हूं कि यदि कोई भी अधिकारी नहीं सुनता है तो इसकी शिकायत आप हमसे कर सकते हैं और मैं उस काम को पूरा करवाउंगा।