
लोगों ने दी नम आंखों से अंतिम विदाई
सिकंदरपुर (बलिया)। दादर डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व समाजवादी छात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील यादव का शव जैसे ही रविवार को उनके पैतृक गांव पंदह (इटही) से सरयू घाट कठौड़ा के लिए निकला उनके शव यात्रा के पीछे पीछे सैकड़ों मोटर साईकिल पर सवार छात्र नेताओं व समर्थक जब तक सूरज चांद रहेगा सुनील भैया तुम्हारा नाम रहेगा, सुनील यादव अमर रहे के नारांे के साथ पीछे-पीछे चलते रहे। बस स्टैंड चौराहा सिकंदरपुर पर शव यात्रा जैसे ही पहुंचा वहा पहले से मौजूद लोगो ने शव यात्रा को रोक कर अंतिम दर्शन किया। रविवार की शाम पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष का दाह संस्कार कठौड़ा के सरयू घाट किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद रिजवी, भाजपा नेता अक्षय लाल यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामबचन यादव, चंद्रमा यादव, जिला पंचायत सदस्य बृजेश यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अतुलेश यादव, रवि यादव, डेंजर, रवि राय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बाबू यादव, अजीत यादव, प्रकाश सिंह, जितेश वर्मा, मुन्नीलाल यादव, दिनेश प्रजापति, सुबास यादव, सहित दादर डिग्री कॉलेज के सैकड़ों छात्र नेता मौजूद रहे।