
रोशन जायसवाल,
बहराइच। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा जायसवाल समाज बहराइच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन एवं महिला सम्मेेलन व युवक व युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार को हरियाली

रिसोर्ट बहराइच में हुआ। इसमें देश के 18 राज्यों के जायसवाल समाज के लोग एकत्रित हुए थे। हजारों की संख्या में लोग राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री व बहराइच विधायक अनुपमा

जायसवाल ने किया था। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव मौर्य, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी, कैबिनेट मंत्री राकेश राठौर, कपिलदेव अग्रवाल व जायसवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष




अशोक जायसवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष आईबीएफ अशोक अग्रवाल, राष्ट्रीय महासचिव अटल जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार अजय जायसवाल, शैलेंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे। जायसवाल समाज

को संबाधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि कार्यक्रम में आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं परिवार में मौजूद हूं। कहा कि मैं मोदी सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सफल है और



इस सरकार में व्यापारी पूरी तरह से सुरक्षित है। आज भीड़ को देखकर महसूस हो रहा है कि इसी में से कोई निकलकर विधानसभा और लोकसभा में पहुंचेगा। उन्होंने आयोजक अनुपमा जायसवाल का बधाई दी। इसके बाद



नंदगोपाल नंदी ने कहा कि आज अगर वैश्य समाज एक हो जाए तो एक ताकत बनकर समाज के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकता है। कहा कि मेरे पिता एक डाकिया थे, गरीबी अभाव क्या होता है मैंने देखा है।


भाजपा की पहले जो सरकारें थी उसमें व्यापारी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं था। आज व्यापारी तरह से सुरक्षित है।