
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कृपालपुर निवासी विवेक जन सेवा केन्द्र के संचालक विवेक वर्मा पुत्र शंभूनाथ वर्मा को फर्जी रेलवे ई टिकट के साथ गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। रेलवे पुलिस की इस कार्रवाई हड़कम्प मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी डॉ. अभिषेक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बलिया बीके सिंह मय फोर्स ने मुखबिर खास की सूचना पर हल्दी थाना क्षेत्र के कृपालपुर सोनवानी स्थित विवेक जन सेवा केंद्र पर छापेमारी की। टीम ने दुकान संचालक विवेक वर्मा पुत्र शंभू नाथ वर्मा (निवासी कृपालपुर, सोनवानी, बलिया) को फर्जी नाम पते से 8 फर्जी पर्सनल यूजर आईडी से आईआरसीटी के वेबसाइट पर बनाए गए 55000 रुपए का अवैध रेल ई-टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया। ये रेल ई-टिकट का अवैध कारोबार पिछले दो सालों से कर रहा था। अवैध रेलवे ई-टिकट के कारोबार में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी टीम ने जब्त कर लिया। टीम में उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा हेड कांस्टेबल उदय प्रताप यादव, कांस्टेबल भीम चौरसिया, कॉन्स्टेबल अजय कुमार यादव, कांस्टेबल अमित मिश्र व कांस्टेबल पंकज साह शामिल रहे।

