
बेरुआरबारी (बलिया)। शहीद चंद्रशेखर आजाद मनरेगा खेल मैदान का लोकार्पण रविवार को प्रदेश सरकार का राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने किया गया। क्षेत्र के अपायल गांव में बने इस खेल मैदान में इस भीषण गर्मी के लोकार्पण के मौके पर उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणों व खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए श्री अंसारी ने कहा की पूरे देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास की गाडी दौड़ चुकी है जिसका सीधा लाभ आम नागरिको को मिल रहा है। बांसडीह विधान सभा में भी विधायक व मेरे द्वारा आप जनता जनार्दन के आदेशों से हर विकास कार्याे को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। चंद्रशेखर आजाद मनरेगा खेल मैदान में बुजुर्ग, महिलाओ बच्चो के टहलने के लिए पथवे निर्माण, बैडमिंटल कोट, ओपन जिम, बच्चो के खेलने के लिए झूला, फुटबाल फिल्ड, कसरत के संसाधन, बलिबाल कोर्ट,चारो तरफ लाइट, शुद्ध पेयजल के लिए एक खेल के मैदान तथा एक अपायल गांव में बने आरोप्लांट का मंत्री ने लोकार्पण किया साथ ही घोषणा किया की अगली बार सुखपुरा खेल मैदान व अपायल के बच्चो के लिए दो दो खेल किट देने का वादा किया।


कहां की यहां के भी बच्चे धोनी की तरह खेल में प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रौशन करे संसाधन की कमी नहीं होंगी। इस मौके पर चेयरमैन व पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद दूबे, ब्लाक प्रमुख चंद्रभूषण सिंह, अध्यापक उमेश सिंह, पूर्व प्रधान शारदा सिंह, बुचू सिंह, खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण जीत, दिनेश सिंह, दिनेश कुमार मौर्य, दिग्विजय नाथ तिवारी आदि रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों स्वागत फूल माला व बुके देकर ग्राम प्रधान हरिओम यादव द्वारा किया गया। अध्यक्षता हरिओम यादव व संचालन मटेलु सिंह द्वारा किया गया।
