
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र रट्टू चक (वैना) गांव में गेंहू के खेत संदिग्ध हाल में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। जानकारी के अनुसार रट्टू चक (वैना) गांव के पास से गुजर रहे एनएच-31 से दक्षिण गेंहू की खेत में बुधवार की देर शाम लोगों की नजर युवक के शव पर पड़ी। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सीओ सदर अशोक कुमार मिश्र व एसओ फेफना रोहन राकेश सिंह मौके पर पहुंच गये। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान बनारसी यादव 30 वर्ष निवासी रट्टू चक के रूप में की गयी। पुलिस का कहना है कि घरवालों ने बताया है कि मृतक नशे का आदी था। वह मंगलवार को कहीं गया था। जहां पर नशे की हाल में पड़े होने के बाद किसी व्यक्ति ने रात में घर पहुंचाया था। परिजनों के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 7 बजे ही वह घर से निकल गया था। इसी बीच शाम को उसका शव खेत में पड़ा मिला। क्षेत्राधिकारी सदर का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

