
रेवती। सभासद प्रत्याशी अनिल भारती के छोटे भाई को बुधवार की अपराह्न चाकू मार कर घायल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं0 एक के सभासद प्रत्याशी अनिल भारती का भाई रणजीत भारती 33 वर्ष बुधवार को दिन में डेढ़ बजे बीएलओ जय सिंह से मतदाता पर्ची ले रहा था। इस बीच उसी वार्ड के गोविंद भारती आकर रणजीत के गर्दन तथा कमर और पीठ के बीच चाकू से प्रहार कर भाग गया। आस पास के लोगों ने घायल को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया जहां उसका उपचार किया गया। रणजीत के भाई अनिल भारती द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि मंगलवार की रात शराब के नशे में गोविंद भारती का मेरे चाचा निहोरा राम से विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते उसने आज मेरे छोटे भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया। गोविन्द भारती के पक्ष के लोगों का कहना है कि मंगलवार की रात वाद-विवाद में गोविंद के ललाट पर चोट लगने से वह घायल हो गया था। सूचना मिलते ही वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभाकर मिश्र सीएचसी पहुंचे तथा घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

