
लखनऊ। सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में डॉक्टर बिना बताए गायब हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में लगातार ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहीं चार महिला डॉक्टरों को डिप्टी सीएम ने बर्खास्त करने के आदेश दिए थे। सरकारी आदेश लेख अवहेलना करने वाले चारों डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने कार्रवाई की है। यह चारों झांसी, गोरखपुर, भदोही और हमीरपुर के अस्पतालों में तैनात थी।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टरों के रवैए पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। बुधवार को डिप्टी सीएम ने चार और डॉक्टरों की बर्खास्तगी के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही व अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बर्खास्त होने वाले डाक्टरों में झांसी के मोठ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डा. श्वेता त्रिपाठी, गोरखपुर के कैंपियरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डा. आफरीन अली, भदोही स्थित औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की डा. ज्योत्सना सिंह और हमीरपुर के राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की डा. नम्रता है।