Ballia : शिवालयों पर उमड़े भक्त, धूमधाम से निकली शिवबरात, देखें लाइव फोटोज

बलिया। महाशिवरात्रि को लेकर जिले में शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह रहा। नगर के बाबा बालेश्वर मंदिर से मंगलवार को दोपहर दो बजे से भव्य शिव बारात निकाली गयी। बारात नगर के विभिन्न मार्ग होते हुए पुनः शाम को मंदिर पहुंची। जहां मंदिर परिसर में महिलाओं ने मांगलिक गीत गाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा की पालकी निकाली। जिससे पूरा नगर शिवमय हो गया। बाबा भोले नाथ की बारात मंदिर से निकलकर जापलिनगंज नया चौक, तहसील स्कूल, एलआईसी रोड, मालगोदाम रोड, स्टेशन रोड, स्टेशन-चौक रोड, गुदरी बाजार रोड, लोहापट्टी, चमन सिंह बागरोड, महावीर घाट रोड, विजय टाकिज रोड होते हुए पुनः बालेश्वर मंदिर पहुंचा। बाबा के बारात में

हजारों नर-नारियों ने सहभागिता की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह शिव मंदिरों में पूजा अर्चना की। ग्रंथों की माने तो इसी दिन भोलेनाथ और माता पार्वती का विधि विधान के साथ विवाह हुआ था। इस त्यौहार के दिन विशेष तौर पर महिलाएं युवती शिव की विशेष पूजा अर्चना करती हैं और व्रत रखती हैं। शिवरात्रि का पर्व हिंदू मान्यता के अनुसार बहुत बड़ा पर्व है। बाबा के बारात में गाजे-बाजे एवं विभिन्न प्रकार की भोले नाथ के विभिन्न स्वरूपों तथा राक्षसों की झांकियां निकाली गईं। जो बारात की शोभा बढ़ा रही थीं। इस बारात में अंग्रेजी बाजा सहित विभिन्न प्रकार के बाजे व डीजे शामिल रहे। इसके अलावा हाथी, घोड़े व ऊंट भी शामिल रहे। बारात के बाद जिले के प्रमुख शिवालय प्रांगणों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। वहीं महिलाओं ने मांगलिक गीत भी गाया। श्रद्धालुओं ने नेवता लिखवाकर प्रसाद भी ग्रहण किया।

इसे भी पढ़े -   Ballia : शिव दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किया पूजन अर्चन
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं ने बालेश्वर नाथ मंदिर, गोला रोड स्थित कैलाश धाम में पूजन अर्चन किया। भक्तों ने गर्भगृह में जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाया और विधिवत पूजा पाठ की। मगलवार की सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी लाइन शिव मंदिरों के बाहर देखी गयी। भक्त भोर से ही लाइनों में लगे रहे और अपनी बारी आने पर पूजा पाठ की। इस दौरान महिलाओं ने भी मांगलिक गाते हुए लाइन में खड़ी रही और शिवलिंग पर जल चढ़ाया।


बारात में शामिल रहे भूत, प्रेतों की टोली
महाशिवरात्रि को बालेश्वर मंदिर से निकाली गयी शिव बरात में भूत, प्रेत और पिचाशों की टोलियां शामिल रही। बरात में युवा और बच्चे भूत प्रेत का रूप धर कर बरात में शामिल हुए। इस दौरान बरात में भगवान भोलेनाथ के जमकर जयकारे लगाये गये। वहीं इन टोलियों को देखने के लिये लोगों की भीड़ जुटी रही। एक तरफ जहां बच्चे आकर्षित होकर इनकी तरफ आ रहे थे, तो वही दूसरी तरफ बच्चे डर कर दूर भाग जा रहे थे।

Leave a Comment