
रोशन जायसवाल,
बलिया। इस बार के महाशिवरात्रि में पुरूषों से ज्यादा महिलाओं की भीड़ लगी रही। बालेश्वर मंदिर से लेकर मालगोदाम तिराहे तक एवं पुरूषों की लाइन बालेश्वर मंदिर से लेकर जापलिन गंज दुर्गा मंदिर तक लाइन लगी रही। रात एक बजे से मंदिर का जैसे ही द्वार खुला। उसके बाद महिला और पुरूषों की लाइन बढ़ती गयी।





ऐसे में रात को एक बजे से करीब चार बजे तक लाइन में खड़े भक्तों की भीड़ कम नहीं हुई। वैसे लगभग 15 घंटे तक दर्शन पूजन करने के लिये लोग लाइन में खड़े रहे। न्योता काउंटर पर न्योता लिखवाने के लिये भीड़ लगी रही। मंदिर में दर्शनार्थियों की सुरक्षा में पुलिस के जवान लगे रहे। श्रद्धालुओं ने गर्भगृह में जाकर शिवलिंग की पूजा की। अंदर भी पुलिस के जवान तैनात रहे जो श्रद्धालुओं को बारी-बारी से दर्शन कराते रहे।



इनसेट
भव्य रहा व्यापारियों का भंडारा
महाशिवरात्रि को लेकर नगर में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शहर में सबसे भव्य भंडारा व्यापारियों की तरफ से चैक-स्टेशन रोड पर रहा। जिसमें व्यापारियों की तरफ से सारा बंदोबस्त किया गया था। भंडारे में प्रसाद पाने के लिये श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी रही। भंडारे की व्यवस्था में व्यापारी पूरी श्रद्धा से लगे रहे।
