
नगरा (बलिया)। नगरा बिल्थरारोड मार्ग पर खेमपुर मोड़ के समीप सड़क हादसे में घायल चिकित्सक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। विगत शनिवार को चिकित्सक की ब्रेजा कार असंतुलित होकर सडक के किनारे विद्युत पोल से टकरा गयी थी। इससे कार में बैठे चिकित्सक श्रीकांत यादव 50 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गये थे। उनका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। चटाईपार थाना मधुबन निवासी श्रीकांत यादव नगरा में बच्चों के डाक्टर थे। वे शनिवार को तुर्तीपार सरयू तट पर किसी परिचित के अंत्येष्टि में शामिल होकर अपनी ब्रेजा कार से नगरा वापस लौट रहे थे। तभी वह हादसे के शिकार हो गये।

