
बलिया। विद्यार्थियों का शैक्षणिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास ही विद्यालय का एकमात्र लक्ष्य है। उक्त बातेें सेंट जेवियर्स शैक्षणिक संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. अभिनव नाथ तिवारी ने मंगलवार को राइफल, पिस्टल शूटिंग गेम के डेमो में उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच कहीं। उन्होंने कहा कि विगत 3 साल से इस विद्यालय का ही विद्यार्थी जनपद में टॉप कर रहा है। ज्ञातव्य है कि फुटबॉल, क्रिकेट के अलावा इस सत्र से शैक्षणिक मैन्यू में कई इंडोर गेम्स शामिल किए गए हैं जैसे – टेबल टेनिस, स्केटिंग, ताइक्वांडो, राइफल, पिस्टल शूटिंग, हॉर्स राइडिंग, बास्केटबॉल, शतरंज, बॉक्सिंग, कराटे आदि है। विदित है कि उपरोक्त सभी खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं और विद्यार्थी इस खेलों में अपना कैरियर बना सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्या शुभ्रा अपूर्वा ने विद्यार्थियों से कहा कि अनुशासन के साथ साथ जीवन के हर क्षेत्र में आप लोग आगे बढ़े और विद्यालय के साथ-साथ देश के विकास में भी सहयोग की भावना रखें। विद्यालय के चेयरमैन एसपी तिवारी ने अपनी शुभकामना व्यक्त की।

