
बिल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र में पुलिस की सुस्ती के चलते चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। आये दिन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। हल्दीरामपुर चट्टी पर बुधवार की रात्रि चोरों ने संजय सिंह के कटरे में स्थित आदित्य किराना स्टोर का सटर का ताला तोड़कर 70 हजार नकदी समेत हजारों रुपये के समान पर हाथ साफ कर दिया। दुकान स्वामी द्वारा इस घटना की तहरीर उभांव थाने में दे दी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय सिंह की हल्दीरामपुर चट्टी पर आदित्य किराना स्टोर के नाम से दुकान है। रोज की भांति बुधवार शाम को लगभग 7 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। जब गुरुवार की सुबह दुकान खोलने के लिए कटरे पर आए तो दुकान की सटर का ताला टूटा देख आवाक रह गए। अंदर जब दुकान में गए तो सब समान बिखरा हुआ था और दुकान के बॉक्स में रखा 70 हजार रुपये नकद और सरसांे का तेल 8 पेटी, बिस्कुट 8 पेटी, सर्फ 7 बोरी, चीनी 2 बोरी गायब था। तुरन्त इसकी सूचना उभांव पुलिस को दी। सूचना के बाद हल्का सिपाही ने पहुँचकर घटना की जानकारी ली। दुकान स्वामी द्वारा इस घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है। दुकानदारों का कहना है कि लगभग आठ माह में आधा दर्जन दुकानों जिसमंे गयास राजभर के दुकान का दो बार, सुनील चाय के दुकान का दो बार, राजेन्द्र किराना स्टोर का एक बार और मोती पान भंडार के दुकान का ताला चोरों ने चटका कर समान को गायब कर दिए। किन्तु उभांव पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पूर्व में हल्दीरामपुर चट्टी पर स्थित एटीएम का भी दीवाल चोरों ने तोड़ दिया था। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि में एक होमगार्ड की ड्यूटी हल्दीरामपुर चट्टी पर रहती थी। किन्तु लगभग 8 माह से उभांव थाना द्वारा किसी होमगार्ड की रात्रि में ड्यूटी नहीं लग रही है। आये दिन हो रही चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत व्याप्त है।