
बैरिया (बलिया)। बोलेरो की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार चकिया गांव निवासी अजय सिंह मुन्ना 50 वर्ष अपनी ई-रिक्सा लेकर शनिवार की देर शाम रामगढ़ से बैरिया लौट रहे थे। इसी दौरान दयाछपरा- गजहवा बाबा स्थान के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो से ई-रिक्सा की टक्कर हो गयी। जिसमे अजय गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुची बैरिया पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया। वहीं घायल ई-रिक्सा चालक अजय को इलाज के लिए सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया। स्थिति को गम्भीर देखते हुए प्रथमिक उपचार के बाद अजय को चिकित्सको ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रविवार की भोर में अजय की मौत हो गयी।

