
अरविंद कुमार पाठक,
लालगंज। विजली विभाग के टीम ने मंगलवार के दिन डोर टू डोर घूमकर करीब एक लाख चालीस रुपये का बिजली बिल वसूला। पचास बकायेदारों का विजली काट दिया गया। मंगलवार के दिन बैरिया तहसील के मुरारपट्टी व हृदयपुर गांव में विजली बिल वसूली के लिए विजली विभाग की टीम पहुच गांव में डोर टू डोर घुमा। कुछ लोग अपने विजली का बिल जमा किया। कुछ ने असमर्थता दिखाई जिसने अपनी असमर्थता दिखाई उनका विजली काट दिया गया। बैरिया फीडर के अवर अभियंता विनोद भारद्वाज ने बताया कि गांव से लगभग एक लाख चालीस हजार विजली विल वसूली किया गया वही जिसने बिल नही दिया उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया। हिदायत दिया गया कि बिजली का बिल तत्काल जमा कर दे नही तो वसूली की कार्यवाई की जाएगी। जो लोग बिना कहे अपनी लाइन जोड़वा कर बिजली चालू कराएंगे तो कानूनी कार्यवाई की जाएगी यहाँ तक कि मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। इस अवसर पर विनोद भारद्वाज,रमेश वर्मा, रणधीर मौर्य ,कौशल पटेल, रजनीश मिश्र,दीपू राम,रोहित राम आदि रहे।

