इलीट का बढ़िया प्रयास, कोविड-19 को लेकर चलाया जागरूकता कैंप और साथ में किया ये काम

बलिया। रोटरी क्लब बलिया इलीट द्वारा कोविड-19 जागरूकता कैम्प व मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन श्रीराम आसरे एडीएम बलिया ने किया। उन्होंने अपने उद्घोष में रोटरी इलीट के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी में मनुष्य स्वयं के प्रयासों से खुद और अपनों को सुरक्षित रखे। अपने आसपास के लोगों को बचाव के उपायों को बताए व जागरूक करें। उन्होंने कहा कि यह एक आपदा की घड़ी है, जिसमें संयम व धैर्य से काम लेना है। रोटरी इलीट का यह प्रयास प्रशंसनीय है। रोटरी के सदस्यों ने विकलांग, रिक्शा चालक, राहगीरो, ठेलेवाले, ट्रैफिक पुलिस सभी को कोरोना से न घबराने, शारिरिक दूरी को बनाये रखने, मास्क का हमेशा प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में रो आलोक सिंह, प्रशांत दुबे, ज्ञान जी, करण सरावगी, संजय सिंह, बलजीत सिंह जी, विशाल महेष्वरी, संजय सिंह , संदीप सरावगी उपस्थित रहे।अंत मे रो अनिल सिंह जी ने लोगो का आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़े -   जिले में खुशहाल परिवार दिवस पर 37 लोगों ने अपनाई नसबंदी

Leave a Comment