
बांसडीह रोड (बलिया)। क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत सराया के परिसर में सोमवार को बड़ौदा यूपी बैंक एवं नवार्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कृषकों, स्वयं सहायता समूह एवं किसानों को जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक मुहम्मद रफीक हैदर ने पीपल का पौध रोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि समूह में कार्य करने से उत्पादन क्षमता बढ़ जाता है। संगठित तौर पर एक साथ किसी उत्पाद को बेचेंगे तो अच्छा फायदा मिलेगा। कहा कि विश्व में सबसे दूध उत्पादन करने वाला है भारत है। उसमें से उत्तर प्रदेश का ऊंचा स्थान है। कहा कि यहा के सामानों को विदेश में बिक्री किया जाए तो अधिक मुनाफा मिलेगा।

बैंक पशुओं के लिए बकरी, मुर्गी पालन, गाय भैंस आदि के लिए बैंक ऋण देता है। कहा कि ढाई एकड़ जमीन वाले को भी बैंक ट्रैक्टर दे रहा है। आप जीवन स्तर को उपर कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे। बैंक आपके सपनों को पूरा करता है। किसान के खेत को सुरक्षित रखे तो कई गुना फायदा होता है। किसान अपने पैदावार को भंडारण कर अधिक फायदा कमा सकते हैं। ब्रांच मैनेजर विनायक श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट विनोद कुमार सिंह, राजेश यादव, शमीम आलम, नवनीत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।