
बैरिया (बलिया)। सुरेमनपुर दियराचंल के गोपाल नगर में शनिवार की सुबह ही अज्ञात कारणों से लगी आग में पांच लोगों के रिहायसी मड़हे व उसमें रखें खाद्यान्न, कपड़े, फर्नीचर, नगदी सहित लाखों रुपए मूल्य के समान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के घंटों अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची थी। वही आग लगी की सूचना पर मौके पर नुकसान का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल राजू यादव भी पहुंच गए थे। बता कि अज्ञात कारणों से सरस्वती देवी पत्नी बृजेश यादव के रिहायसी मड़हे में आग लग गई,और धू-धू करके मड़हा जलने लगा। बेकाबू आग की लपटो ने पार्वती देवी पत्नी राजेश यादव, दीनानाथ यादव, उमाशंकर यादव, अवधेश यादव आदि के रिहायशी मड़हे को चपेट मे लिया। पलक झपकते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पांच मड़हे जल कर खाक हो गये। आग लगने के कारण पूरे गांव में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोग अपने-अपने रिहायसी मड़हे पर पानी डालने लगे। वहीं दर्जनों ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चलाकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। लेखपाल राजू यादव ने बताया कि नुकसान का जायजा ले लिया गया है। तहसील से सहायता के लिए तत्काल रिपोर्ट भेजा जा रहा है।

