
रोशन जायसवाल
बलिया। प्रदेश के 75 जनपदो में शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक सहायता, उत्पीड़न जैसे ही समस्याओं के समाधान के लिए जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल पूरी तरह से समाज के लिए समर्पित है। वह इन दिनों जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश के जनपदों में दौड़ा भी कर रहे है। उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश में जब भी जातिय जनगणना शुरू हो हम सभी को क्या लिखना है इसकी भी जानकारी होनी चाहिए। कलवार व कलार जातियों से जुड़े स्वजातिय बन्धुओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमस ब एक होकर महासभा की मिशन को आगे बढ़ाये। लखनऊ से हुई मोबाईल से बातचीत में श्री जायसवाल ने कहाँ अपने जब महासभा का शपथ लिया तभी मैंने संकल्प लिया था कि मैं समाज के गरीब असहाय पीड़ितों का महासभा मदद करेगा। शपथ लेने के बाद ही मैंने प्रदेश में कुल पांच टीमों की गठन की, जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक सहायता, उत्पीड़न से सम्बन्धित कार्यों को आगे बढ़ाते हुए समाज के चिकित्सकों के उपर जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी गरीब असहायों का बेटा या बेटी धन के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहेे इसको भी लेकर प्रयास हुआ है और आगे भी होता रहेगा। उत्पीड़न जैसी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए जो टीमें बनी है वह निरंतर काम कर रही है। आर्थिक सहायता के लिए जो टीमेें है वह भी पूरी तत्परता से काम कर रही है। महासभा की जो नीति है उस नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के जायसवाल समाज को मिलकर कार्य करने की जरूरत है।