
राजकुमार यादव
बलिया। कीनाराम गंगा घाट पर नवनिर्मित स्थित मां गंगा मंदिर पर रामदल भक्तों द्वारा कार्तिक मास के प्रथम दिन रविवार को ध्वज पूजन किया गया। पं0 शास्त्री जी द्वारा मंत्रांेच्चारण किया गया, जिसमें हनुमान चालीसा और गंगा आरती कर गंगा भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। नागेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिनिद रामदल भक्तों द्वारा मां गंगा के मंदिर पर 30 मिनट तक श्रमदान किया जाता है तत्पश्चात गंगा स्नान कर वहीं पर मां गंगा की आरती की जाती है।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं से अपील किया गया कि उनके आंचल को स्वच्छ रखें गंदगी न फैलाये गंगा में पूजा सामग्री जल में न प्रवाहित करें यह हम सभी की जिम्मेदारी है। वहीं निर्मल उपाध्याय ने कहा कि मां गंगा को स्चच्छ रखना हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर अम्बिका यादव, राधेश्याम, अजीत कुमार दुबे, अनिल, मोहन प्रसाद, विनोद प्रसाद, योगेन्द्र पाठक, पप्पू गुप्ता, सोना चौरसिया, लक्ष्मण सिंह आदि गंगा भक्तों ने कार्यक्रम में भाग लिया।