
बलिया। भाजपा के पूर्व सांसद भरत सिंह सोमवार को गन व्यवसायी नंदलाल गुप्ता के परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सरकार की ओर से दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के प्रति परिवार जनों को आश्वस्त किया। उन्होंने बताया की इस पूरे प्रकरण का संज्ञान गृह मंत्री अमित शाह को है, सरकार के निर्देश पर इन सभी दोषियों के ऊपर और इनके काले धंधे के उपर कड़ी कार्यवाही करने के लिये लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा भी निर्देश दिए गए है। पूर्व सांसद ने कहा कि व्यापारी हमारे समाज के रीढ़ है और व्यापारियों का उत्पीड़न करने वाले, चाहे वो कोई भी हो बक्शा नही जायेगा। पूर्व सांसद के साथ राहुल रस्तोगी, गुड्डू चैधरी, शिव बचान सिंह, घनश्याम सिंह संतोष नेता, चंदन सिंह आदि मौजूद रहे।

