
बलिया। कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले पुलिस लाइन के आरडी त्रिपाठी हाल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं फाइलेरिया रोग नियंत्रण हेतु दवा सेवन कार्यक्रम एवं वेक्टर जनित रोग जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मोहम्मद फहीम क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन व अशोक कुमार मिश्र क्षेत्राधिकारी सदर, जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पुलिस लाइन के प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक सारनाथ प्रसाद ने स्वास्थ्य शिविर में आयें सभी अधिकारियों, डाक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया। डा.कृष्णा सिंह ने सभी पुलिस आरक्षी एवं सब इंस्पेक्टर सहित अन्य जवानों को निरोग रहने के साथ शुगर, ब्ल्डप्रेशर, तनाव, फाइलेरिया के उपचार, बचाव, लक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर शरीर का जांच कराना आवश्यक है। साथ ही टहलना लाभदायक होता है। 150 लोगों ने फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा का सेवन किए तथा खून की जांच, आंख का जांच भी लोगों ने कराया। कार्यक्रम में डा. धर्मपाल, रंजना श्रीवास्तव, रक्षा पाण्डेय, सबिता, कंचन यादव, सुशील यादव, नित्यानंद पाठक, ओमप्रकाश, रियाजुदीन अन्सारी आदि मौजूद रहे। संचालन ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने किया।

