
बैरिया। रानीगंज बाजार स्थित एक कोचिंग से पढ़कर अपने घर वापस लौट रही एक 15 वर्षीय छात्रा के साथ बिशुनपुरा रेलवे अंडरपास के पास एक मनबढ़ युवक ने बुद्धवार को छेड़खानी व अश्लील हरकत कर रहा था। छात्रा के शोर मचाने पर आस-पास के लोग जुट गए यह देख युवक पंकज यादव पुत्र हेमराज यादव निवासी बिशुनपुरा लोगों को अपने तरफ आता देख भाग निकला। एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि छात्रा के तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354 व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। एसएचओ ने कहा कि ऐसे मामलों में कहीं से किसी भी तरह की कोई ढिलाई नहीं दी जाएगी। आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

