रोशन जायसवाल,
बलिया। नगर के सभी हनुमान मंदिरों में गुरुवार को धूमधाम के साथ हनुमान जयंती मनायी गई। टीडी कालेज चौराहा स्थित संकट मोचन मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पांच हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां विगत तीन दिनों से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी क्रम में गुरूद्वारा रोड स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया था।



यहां दर्शन-पूजन के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। मंदिरि के पुजारी द्वारा श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।


वहीं, हनुमानगढ़ी मंदिर में सबसे अधिक भीड़ देखी गई। यहां लोग तुलसी की माला, पीपल के पत्ते की माला, गुड़हल की माला, लड्डू, चना आदि लेकर पहुंचे थे। हनुमान जी की आरती में भी भीड़ लगी रही।

नगर के मिड्ढ़ी, रोडवेज, आवास विकास कालोनी, कदम चौराहा, भृगु मंदिर, महावीर घाट, बहादुरपुर, चंद्रशेखर नगर सहित अन्य जगहों पर हनुमान जयंती धूमधाम से मनायी गई।
