
अरविंद कुमार पाठक,
लालगंज (बलिया)। क्षेत्र के मुरारपट्टी गांव में रविवार को महावीर जयंती मनाते हुए मंदिर के कार्यकर्ताओं के साथ पूरे ग्राम सभा तथा क्षेत्र के तमाम श्रद्धालुओं ने हनुमान जयंती का जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाली। मंदिर में पूजन अर्चन करने के बाद जुलूस गांव के काली मंदिर होते हुए ग्राम सभा का भ्रमण करते हुए मुरार पट्टी मठिया गोवर्धन बाबा तथा लालगंज मठिया पर जुलूस पहुंचकर शांति पूर्वक संपन्न हुआ। पुलिस वालों की सुरक्षा के बीच भ्रमण करते हुए जुलूस पूनम मंदिर के प्रांगण में पहुंचा। जहां पर नौजवानों ने विभिन्न प्रकार का करतब दिखाये। इसके बाद कुश्ती प्रतियोगिता हुई। अंत में प्रसाद का वितरण किया गया। जुलूस में राजू पाठक, मुरलीधर दुबे, देव कुमार पाठक, मुन्ना दुबे, प्रधान प्रतिनिड हृदयपुर मोनू पाठक, मुरारपट्टी प्रधान मुन्ना कुमार, राजकुमार मिश्रा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। सुरक्षा के रूप में पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज जयप्रकाश थानाध्यक्ष मदन पटेल मय फोर्स उपस्थित रहे।