
सहतवार (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित लिटिल स्टार स्कूल में बलिया के सुप्रसिद्ध शांति हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर के डॉक्टरों की टीम द्वारा रविवार को 270 मरीजांे का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें निःशुल्क दवा वितरित की गई। कैंप में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक देखी गई। इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजक रहने पर जोर दिया, जिसमें निःशुल्क दवा, शुगर जांच, ब्लड प्रेशर, न्यूरोपैथी पेन, गठिया, सर्वाइकल, डिप्रेशन, मिर्गी आदि लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के संयोजक विश्व मानवाधिकार परिषद के जिला प्रभारी धर्मात्मा सिंह ने बताया कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज पैसे के अभाव में नहीं करा पाते। उनके लिए मेरे द्वारा निरंतर नगर पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर हमेशा निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कराया जायेगा। कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है। इस तरह के शिविर हर गांव स्तर पर लगना चाहिए। शिविर को सफल बनाने में प्रमुख रूप से स्कूल के प्रबंधक अजीत दीक्षित, नीरज पटेल, सागर गुप्ता, सभासद छोटू सिंह, सभासद विनय गुप्ता, नवनीत शर्मा, प्रियांशु कुंवर, जमशेद अहमद आदि मौजूद रहे।