
विधायक केतकी सिंह ने की कार्यक्रम की शुरूआत

रोशन जायसवाल,
बलिया। कासिम बाजार स्थित शिवकुटीर में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स शोरूम की तीसरी वर्षगांठ पर रविवार को जमकर खरीदारी हुई। कार्यक्रम का आगाज बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित और केक काटकर किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि बलिया में ऐश्प्रा शोरूम होना अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने ऐश्प्रा शोरूम बलिया के आनर राहुल सराफ को बधाई दी।






उन्होंने कहा कि महिलाओं के श्रृंगार से संबंधित जो ज्वेलर्स ऐश्प्रा में हमने देखा जो काबिलेतारीफ है। कहा कि मैं महिला विधायक हूं मेरी भी इच्छा है कि मैं भी यहां से अपने पसंद का एक भी आभूषण खरीदूं जितने भी गहने मेरे सामने दिखाये वे काफी सुंदर और आकर्षक है। इस अवसर पर राहुल सराफ ने विधायक केतकी सिंह को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। शोरूम मंें जिले के लगभग सभी मीडिया कर्मी मौजूद रहे। उनके सामने केतकी सिंह ने ऐश्प्रा शोरूम की जमकर बड़ाई की। गौरतलब हो कि बलिया में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स लगातार तीसरी बार उचांईयों पर विराजमान हैं। वर्षगांठ पर ग्राहकों को विशेष छूट भी दिये जा रहे है। जिसका लाभ उठाने के लिये लोग पहुंच रहे है। सबसे ज्यादा महिलाओं की भीड़ देखी गयी।
