
बलिया। रेलवे स्टेशन-मालगोदाम रोड पर शनिवार की देर शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर (हरिजन बस्ती) निवासी एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। आक्रोशित लोगों ने एक के बाद एक कई ट्रकों को क्षतिग्रस्त करते हुए प्रदर्शन करने लगे और सड़क जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया। इसके बाद भी लोगों ने पुलिस की एक न सुनी। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने लठियां भांजकर भीड़ को भीड़ को तितर-बितर किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। तब जाकर यातायात बहाल हो सका। शहर कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर जगदीशपुर निवासी आकाश कुमार 24 वर्ष शनिवार देर रात किसी काम के लिए शहर आया था। इसी बीच नो इंट्री खुलने के बाद ट्रक शहर से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान सड़क पार करते सय आकाश तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों सहित मोहल्ले वासी घटना स्थल पर पहुंच गये। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कई ट्रकों को क्षतिवस्त करने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग को रेलवे स्टेशन के पास जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने लगभग एक दर्जन ट्रकों को शीशा तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाराज लोगों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया। उपद्रव बढ़ता देख पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को भीड़ को तितर-बितर किया।

