
बांसडीह। बांसडीह में चोरी की बिजली से चल रहे हाट मिक्स प्लांट का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में सड़क निर्माण लगे हाट मिक्स प्लांट को बिना विभाग की अनुमति के चलाया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है की हाट मिक्स प्लांट को अवैध तरीके से कंटिया लगाकर चलाया जा रहा है। स्थानीय कस्बे के वार्ड नं 5,13 बड़ी बाजार में हो रहे सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा स्थानीय लाइनमैन से साठगांठ कर चोरी की बिजली से हाट मिक्स प्लांट चलाया जा रहा है। जिससे की रोजाना विद्युत विभाग का लाखो रुपए का चपत लग रहा है। यही नहीं इनके पास जेनरेटर भी उपलब्ध है लेकिन सिर्फ दिखाने के लिए। यह निर्माण कार्य करीब एक सप्ताह से चल रहा है। हाट मिक्स प्लांट जिसमे कंक्रीट एव तारकोल को मिक्स कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। देखने में विशालकाय मशीन में लगे बड़े मोटर बिना विद्युत विभाग की परमिशन के चल रहा है। मौके पर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से पूछा गया तो उन्होंने बताया की स्थानीय लाइनमैन ने कनेक्शन दिया है। वही इस बाबत लाइनमैन से पूछा गया तो बताया की स्थानीय जेई साहब के संज्ञान में है। वही इस बाबत जेई आलमगीर से फोन से वार्ता की गई तो पता चला की इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। एसडीओ आरके यादव ने बताया की अगर चोरी की बिजली से सड़क निर्माण कार्य हो रहा है तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
इस मामले में जब एक्सइएन आरके सिंह से पूछा गया तो बताया गया की मामला संज्ञान में नहीं है, मैं तत्काल मौके पर जेई को भेज कर दिखवा रहा हु। बहरहाल जो भी लेकिन साफ पता चल रहा है की इस मामले में विद्युत कर्मियों के बिना साठ गांठ के विद्युत चोरी नहीं हो सकती है।

