
बलिया। लोकसभा सलेमपुर क्षेत्र के बांसडीह विधानसभा अंतर्गत छितौनी में डा.मृदुल कुमार राय व योगेश्वर सिंह की तरफ से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इसमें करीब सैकड़ों मरीजों का निशुल्क उपचार हुआ। यह

आयोजन सलेमपुर के नेता योगेश्वर सिंह व डा. मृदुल राय की तरफ से रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में शत्रुघ्न सिंह, सुनील मिश्रा, दिनेश यादव, अभिषेक मिश्र, गुरू मिश्रा, पुुष्कर राय, रोशन सिंह, चेगन मिश्रा, गोल्डेन राय, अंजनी चौबे, रमेश वर्मा, विकास मिश्रा, रिशु मिश्र आदि मौजूद रहे।