
मझौवां (बलिया)। 18 अगस्त सन् 1942 के क्रांतिकारी शहीद राम जन्म गोंड के याद करके क्रान्तिकारी धरती तिवारी के मिल्की से जुलूस निकालकर शहीद स्मारक बैरिया थाना के सामने वे शहीदों के अस्तित्व पर जाकर शत-शत नमन किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय गोंड महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर अजीत कुमार, शत्रुघ्न गोंड, किसुन पासवान, संजीत गोंड, कृष्ण बिहारी गोंड, सहयोगी गुड्डू पासवान, अमर पासवान आदि मौजूद रहे।