
संयुक्त व्यापार मंडल की हुई बैठक
बलिया। संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में सोमवार को हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने व्यापारियों को बताया कि स्व. नंदलाल गुप्ता के संदर्भ में जो भी मांग है मुख्यमंत्री को बता दिया गया है और हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा कर दिया जाए। कहा कि शासन और प्रशासन को सभी मांगों को पूरा करने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया गया जो 15 तारीख तक समाप्त हो रहा है। उसके बाद व्यापार मंडल बैठेगा और निर्णय लेगा। उसके बाद संयुक्त व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल नरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश से मिलकर अपनी बातों को रखा। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस पर हम मुख्यमंत्री से बात करेंगे और जल्द से जल्द जो है इस पर कार्यवाही होगा। बैठक के अंत में बांसडीह रोड में लालबाबू सोनी और ताराचंद सोनी की दुकान में करोड़ों रुपए की चोरी हुई है प्रशासन को उसको अविलंब पर्दाफाश करके माल बरामदगी की मांग की गयी। इस अवसर पर अरविंद गांधी प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, प्रदीप गुप्ता एडवोकेट, विजय शंकर गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, राहुल कुमार गुप्ता, श्याम जी रौनियार, मनीष कुमार गुप्ता मोनू, आशीष गुप्ता बागी, प्रेरक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

