
नगरा। आज नगर की जो स्थिति है आप लोग देख ही रहे है पूरे नगर में सड़क और नालियों के बिना ही आमजन परेशानी झेल रहे हैं। नगर में न साफ पानी पीने को मिल रहा है और न ही जल निकासी की समुचित व्यवस्था हल्की बारिश से ही नालिया चोक हो जाती है और लोगांे के घरांे में पानी भर जाता है। रोजगार परक विकास का आश्वासन देते है। वादा किया कि यदि हम चुनाव जीते तो एक साफ सुथरा नगर आपको मिलेगा इसके साथ-साथ नगर पंचायत के अधिकारियों की कार्य के प्रति जवाब देही भी तय की जायेगी। यह बात समाजवादी पार्टी प्रत्याशी इंदू देवी ने अपने दर्जनों साथियों के साथ नगर भ्रमण के दौरान मतदान करने की अपील करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि क्षेत्र की साफ-सफाई कूड़े का सही तरीके से निस्तारण का व्यापक प्रबंध किया जाएगा। जनता कि समस्या और उसके समाधान के लिए हर वार्ड में कैम्प लगाया जाएगा। दाखिल खारिज की समस्या का तत्काल समाधान कराया जाएगा।

